
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर-निकाय चुनाव के बिसात पर चुनावी जंग छिड़ चूंकि है। निर्दलीय प्रत्याशियों के निर्णय ने जहां अन्य वार्डो की चुनावी समीकरण को अव्यवस्थित कर दिया है तो वही रेलवे परिक्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा के बीच आर-पार की लड़ाई है इसमें दबे पांव भाजपा के पूर्व नेता के सक्रिय कार्यकर्ता ने कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। ऐसे में सामाजिक वोट के साथ बीजेपी पार्टी में रहकर किए गए काम से प्रभावित जनता का वोट कांग्रेस के पक्ष में आने की प्रबल संभावना बन रही है।

रेल्वे परिक्षेत्र के बिलासा दाई नगर वार्ड क्रमांक 69 में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी साई भास्कर को इसका सीधा असर निकाय चुनाव में देखनो को मिल रहा है। वह इनदिनों अपने वार्ड में धुँआधार प्रचार कर रहे है। जिसमे क्षेत्र की महिला कार्यकर्ताओं और आमजन की भारी भीड़ उमड़ी। रोजाना कोंग्रेस पार्षद प्रत्याशी सांई भास्कर डोर 2 डोर प्रचार कर आम जनता से रूबरू हो रहे है,इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे परिक्षेत्र में पानी निकासी, साफसफाई समेत छोटी-बड़ी कई समस्या उन्हें अवगत कराया,जिसे लेकर पार्षद प्रत्याशी सांई भास्कर ने चुनाव जीतने के बाद ठोस कदम उठाने की बात कही है।
व्यक्तित्व के धनी है। साई भास्कर

विगत 10 वर्षों से समाज सेवी के रूप में रेल्वे परिक्षेत्र में काम किया है। जिससे क्षेत्र कि जनता उनके साफ छवि,कर्मठता से अनभिज्ञ नही है। शायद यही वजह रही है। कि सांई भास्कर के व्यवहार और मिलनसारिता की वजह से पार्टी ने उनके ऊपर भरोसा जताया है जिसे पर वे खरे भी उतर रहे है।जिन्हें वार्ड के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और बदलाव की लेकर को देखते हुए भविष्य में भी उनका साथ देने की बात कह रहे हैं।