
रमेश राजपूत
बिलासपुर- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शेख गफ्फार को 18 दिसम्बर को अचानक हार्ट अटैक आ गया था, जिन्हें आनन-फानन में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहाँ उनका पिछले 5 दिनों से आईसीयू में इलाज किया जा रहा था। इलाज के दौरान आज उन्होंने दम तोड़ दिया। अपोलो के चिकित्सकों ने उन्हें बचाने दिन रात एक कर दिया था, पर उनकी तबियत में सुधार नही आया जिसे देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से मुम्बई ले जाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन शायद किस्मत को ये मंजूर नही था, और आज तड़के करीब 4 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया, शेख़ गफ्फार मिलनसार व्यक्ति थे, उनकी मौत की खबर से शहर में शोक व्याप्त है।