
डेस्क
बेमेतरा- जिले के बेरला थाना के बारगांव में अज्ञात आरोपियों ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अंदर घूसकर लॉकर को तोड़ने की कोशिश की है। जानकारी के अनुसार देर रात अज्ञात बदमाशों ने डकैती की कोशिश की है। सुबह गांव वालों ने बैंक का ताला टूटा हुआ देखकर हैरान रह गए जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बदमाश ताला तोड़कर बैंक के अंदर घुसे थे, वहीं लॉकर को तोड़ने की कोशिश करने लगे, लेकिन जब उन्हें सफलता नही मिली तो वह फरार हो गए, इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया। बैंक प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में लग गई है।