मल्हार

नववर्ष के स्वागत में पर्यटन स्थलों और मंदिरों में उमड़ी भीड़..धार्मिक नगरी मल्हार में रहा मेले जैसा नजारा

हरिशंकर पांडेय

मल्हार – नववर्ष की मंगल कामनाओं के साथ रविवार को सभी पर्यटन स्थलों और मंदिरों में खासी भीड़ पहुँची थी, साल 2023 की शुरुवात उत्साह उमंग के साथ हो इस मंशा से रविवार को 10 हजार से भी ज्यादा लोगो ने धर्मनगरी मल्हार आकर विभिन्न मंदिरो में जाकर पूजन किया।

सुबह से देर रात तक लोगो की भारी भीड़ रही। सबसे ज्यादा माँ डिडनेश्वरी देवी मंदिर व भगवान पातालेश्वर मंदिर में रही। इस बार दुरस्त अंचलों से भी लोग बड़ी संख्या में पहुचे। मंदिर व मेला चौक के पास दिनभर मेला जैसा माहौल रहा। बिलासपुर जिले के अलावा सीमावर्ती बलौदाबाजार, जांजगीर चाम्पा, कोरबा, मुंगेली जिले के साथ ही दूसरे प्रदेश से भी सैलानी पहूंचे।

परिवार के साथ पहुचे लोगो ने मंदिर दर्शन के बाद तीनों प्रमुख मंदिरों के गार्डन में समय बिताया इसके अलावा प्राचीन किले का भी दीदार कर पुराने सभ्यताओं से अवगत हुए।

बस स्टैंड के पास स्थित देउर मंदिर व परगनिया बाबा मंदिर का दर्शन कर पत्थरो में उकेरी गई प्राचीन कलात्मक कारीगरी को भी करीब से देखा।

मुख्य मार्ग में लगा जाम….

बस स्टैंड से डिडनेश्वरी मंदिर तक डेढ़ किलोमीटर मार्ग बहुत ही संकीर्ण है सबसे ज्यादा देवांगन मोहल्ले से पुलिस चौकी तक सकरा हो गया है जिससे गाड़ियों की लंबी लाइन व जाम आम बात हो गई है। रविवार को कई बार जाम लगता रहा जिससे पर्यटक परेशान होते रहे वही यातायात व्यवस्था बनाने पुलिस भी नजर नही आई।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...