
रायपुर– खरोरा के पास ग्राम पिकरीडीह में नए साल की शाम 5.30 बजे अज्ञात लोगों ने एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। पिकरीडीह निवासी नरेंद्र दुबे (बलि महराज) की पत्नी सुशील दुबे कल शाम घर में अकेली थी। उसी दौरान अज्ञात 2 लोग घर में घुस आए। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले मृतका से मारपीट की और हाथ पैर बांध कर अज्ञात धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। प्रथम दृष्टया हत्या की वजह लूटपाट मानी जा रही है, मौके पर पुलिस की टीम घटनास्थल का जायजा लेकर छानबीन में जुट गई है, जिससे पता चला है कि आरोपियों ने घर से जेवर और नगदी की लूट की है। पुलिस ने मामले में फारेंसिक टीम को घटना स्थल पर बुला लिया है और सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है।
दो दिनों पहले ही मुंगेली के लोरमी क्षेत्र में लूट की नीयत से उसके घर मे घुसे अज्ञात आरोपियों ने महिला की हत्या की थी, वही उसी तरह यह दूसरी हत्या है, जिसमें घर मे अकेली महिला को आरोपियों ने निशाना बनाया और लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।