
रमेश राजपूत
बलौदाबाजार –कसडोल थाना क्षेत्र में हड़हापारा चौक के पास आज एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई वही दूसरे व्यक्ति ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे के आस पास कटगी की तरफ से आ रहे कार क्रमांक सीजी 10 ए एक्स 6300 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रायपुर की ओर से आ रहे बाइक क्रमांक सीजी 04 डीयू 0451 को रॉन्ग साइड में आकर सामने से अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार रायपुर निवासी आमिर खान की मौके पर ही मौत हो गई वही गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक जालंधर पिता छोटेचंद प्रजापति की हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले में ग्रामीणों ने घटना की सूचना 112 को दी थी, जिन्होंने ने ही घायल को हॉस्पिटल पहुँचाया था। फ़िलहाल मामले में दोनों मृतकों की पहचान हो गई है, जिनके परिजनों को सूचना दे दी गई है वही पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।