
भुनेश्वर बंजारे

बिलासपुर-साइबर अपराध को रोकने के लाख कोशिशों के बाद भी जिले में ऑनलाइन ठगी के मामले रुकने का नाम ही नही ले रहे है। ठग लोगो को अपना शिकार बनाने नए नए तरीकों का इजात कर रहे है। ऐसा ही एक ताजा मामला तोरवा थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहाँ शातिर ठग ने प्रार्थी का नंबर बंद होने का झांसा देकर एक लाख 35900 की ठगी को अंजाम दिया है। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने तोरवा थाने में दर्ज कराई है। इस दौरान देवरीखुर्द निवासी समीर घोष ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 नवंबर को उनके मोबाइल नंबर पर 6296921541 से कॉल आया था। जिसमे ठग ने प्रार्थी को कहा कि आपके जिओ नंबर की वैधता समाप्त हो गई है। जिसे रोकने 10 रुपए का रिचार्ज करने कहा गया।

जिसपर प्रार्थी द्वारा अपने मोबाइल से MOBIKWIK APP से 10 रूपये का रिचार्ज किया गया। जिसके बाद एक मैसेज को फॉरवर्ड करने कहा गया। जिसे करते ही प्रार्थी और उनके माँ के एकाउंट से एक लाख,22 हजार और 8900 के अलग अलग तीन बार मे एक लाख 35900 रुपए डेबिट कर लिया गया है। जिसकी लिखित शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराई है। जिसपर मामले में तोरवा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई है।