
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र की एक महिला बैंक कर्मी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई की, वर्ष 2020 में उसके साथ काम करने वाले आरोपी ने उसके बर्थडे के दिन उसके घर मे कोल्डड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर बलात्कार किया और फिर अश्लील वीडियो बनाकर लगातार बलात्कार करता रहा, पीड़ित 33 वर्षीय महिला ने शिकायत में बताया कि आरोपी राजीव श्रीवास्तव निवासी तोरवा सूर्यवंशी मोहल्ला उसके साथ ही बैंक में काम करता है, जिससे जान पहचान और फिर दोस्ती हो गई थी, लिहाज़ा वह घर आया था, इसी दौरान उसने उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया और तब से वह अपनी मनमानी करता आ रहा था,
इस दौरान आरोपी ने महिला से 2 लाख रुपए भी वसूल लिए, इसके बाद भी आरोपी नही रुका और अपनी मनमानी करता रहा, पिछले दिनों उसने उसकी अश्लील वीडियो महिला के पति को भेज दी, जिसके बाद महिला ने अपने पति को पूरी आपबीती सुनाई और सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी राजीव श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है।