मस्तूरी

पत्नि को मिट्टी तेल से जलाने का प्रयास, आरोपी पति गिरफ्तार….. बच्चों ने डायल 112 को दी सूचना

उदय सिंह

मस्तूरी- थाना क्षेत्र के ग्राम चौहा निवासी प्रार्थी उषा देवी निराला ने थाने में बताया कि उसका विवाह चौहा निवासी कलाराम निराला से 17 वर्ष पूर्व हुआ था। परंतु शादी के कुछ समय बाद ही इसका पति आये दिन उससे झगडा विवाद करता रहता था , वह आदतन शराबी था और काम पर भी ध्यान नहीं देता था और शराब के लत को पुरी करने के लिए घरेलू सामान बेच दिया करता था, इन्ही बातो को लेकर प्रार्थीयां अपने पति को ऐसा नहीं करने की समझाईश देती थी , जिससे वह अपनी पत्नी से विवाद करता था। इसी बीच दिनांक 24 जनवरी की दोहपर प्रार्थीया का पति शराब पीकर घर आया और प्रार्थीया से मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की नियत से जमीन पर गिराकर उसका गर्दन दबा दिया था, धक्का मुक्की कर वह अपना बचाव करते हए वहां से उठी इसी बीच उसके पति ने पास रखे चिमनी का मिट्टी तेल प्रार्थीया के उपर गिराकर माचिस मार दिया जिससे उसकी साड़ी में आग लग गई तब मौके पर उपस्थित प्रार्थीया की पुत्री एवं पुत्र ने साड़ी में लगे आग को बुझाया इसके पूर्व ही प्रार्थीया के पुत्र ने डायल – 112 को फोन करके घटना के सबंध में बता दिया जो डायल – 112 के मौके पर पहुंचकर बीच बचाव किया,

घटना के बाद प्रार्थीया के रिपोर्ट पर थाना मस्तुरी में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय ध्रुव को दी गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर उप पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय एवं थाना प्रभारी मस्तुरी फैजूल शाह के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर मामले के आरोपी कलाराम निराला पिता सुखसागर निराला उम्र 38 वर्ष निवासी चौहा थाना मस्तुरी को हिरासत में लिया गया ।

जिससे घटना के सबंध में विस्तृत रूप से पूछताछ की गई आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया गया और उसने बताया कि वह मकान व जमीन बेचना चाह रहा था लेकिन उसकी पत्नि मकान व जमीन बेचने नहीं दे रही थी , जिस कारण वह पत्नि को जलाकर मार डालना चाह रहा था। अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...