
डेस्क

कोरबा- जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र से सामने आई इस खबर से सभी हैरान है, दरअसल एक 11 साल की नाबालिग ने अपने ही कमरे में दुप्पटे को फांसी का फंदा बना आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार गेवरा बस्ती में रहने वाले रोहित जायसवाल की 11 वर्षीय बेटी भवानी जायसवाल आज सुबह घर के बाहर किसी काम मे व्यस्त थी तभी माँ ने उसे किसी बात पर फटकार लगा दी। माँ की डांट बेटी भवानी को इतना नागवार गुजरा की उसने अपनी जान ही दे दी।

आज जब नाबालिग काफी देर तक अपने कमरे से नही निकली तो उसकी माँ ने एक ऑटो चालक की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर पहुँची तो बेटी को फांसी पर झूलते हुए देखा, जहाँ सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया है, वही महज 11 साल की उम्र में आत्महत्या जैसे कदम उठाने की बात सुनकर सभी हैरान है।