
डेस्क
कोरबा – दीपका थाना अंतर्गत चैनपुर बस्ती में रहने वाले कामता सिदार पिता बैगा सिंह 18 वर्ष की लाश मंगलवार तड़के गांव के बाहर ही मौजूद एक हाईटेंशन टॉवर से फंदे पर लटकती हालत में बरामद मिली है। प्राप्त सूचना के अनुसार युवक 3 फरवरी को रात करीब 9 बजे घर से निकला था, जिसकी लाश हाईटेंशन टॉवर के निचले हिस्से से लटकती हालात में बरामद की गई है। युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुए है यह जांच के बाद भी स्पष्ट हो पायेगा, क्योकि युवक के हाथ बंधे हुए है, पुलिस गंभीरता से इस मामले की जांच में जुट गई है, जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर किसी नतीजे तक पहुँचने की बात कह रही है।