
रमेश राजपूत
जांजगीर चाम्पा – जिले के जांजगीर थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई की पीड़िता की आरोपी से जान पहचान होने से दोनो आपस में बात करते थे। इसी बीच आरोपी द्वारा पीड़िता को शादी करूंगा कहकर दैहिक शोषण किया, और शादी करने से इंकार कर दिया, जिसकी रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 376(2) (ढ), 506 भादवि के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर आरोपी नवीन श्रीवास को उसके ठिकाने से पकड़ा गया, जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार किए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, आर. दिलीप सिंह एवं थाना जांजगीर स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।