
डेस्क
ट्रेनों में आपराधिक तत्वों की सक्रियता इस कदर बढ़ चुकी है। कि चलती ट्रेन में भी यात्री लूट का शिकार हो रहे है। ताज़ा मामला बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास का है।जहाँ आज़ाद हिंद एक्सप्रेस से सफर कर रहे झारखंड के जमशेदपुर निवासी को लूटेरों ने चलती ट्रेन में डंडा मारकर घायल कर दिया। जिससे वह चलती ट्रेन से नीचे गिर पड़ा। दरसअल आज़ाद हिंद एक्सप्रेस के स्लीपर के कोच नंबर चार में सफर कर रहे झारखंड निवासी शुभम कुमार द्विवेदी ट्रैन के गेट पर खड़े होकर चेहरे को धो रहे थे। इसी बीच चुचुहियापारा रेलवे फाटक के पास ट्रैक किनारे बैठे दो आपराधिक तत्वों ने लाठी से शुभम पर वार क़र दिया जिससे शुभम ट्रैन से ट्रैक पर गिर गया। जिससे उसे गंभीर चोट आई। इसके बाद आपराधिक तत्वों ने शुभम का मोबाइल पार कर दिया। जिससे बाद इसकी सूचना आरपीएफ और जीआरपी को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची आरपीएफ और जीआरपी की सयुक्त टीम के जांच शुरू की तो पाया कि चुचुहियापारा के रहने वाले दो आरोपी पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके है। लिहाज़ा टीम ने उनके घर मे दबिश दी तो जुसमे से एक आरोपी निशान अली को पकड़ा। जबकि दूसरा फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी को जीआरपी थाने लेकर कागजी कार्यवाही पूरी की गई। जबकि चोरी किया मोबाइल भी जप्त कर लाया। वही पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।