
कोटा रमेश भट्ट

कोटा– थाना क्षेत्र के नवागांव निवासी मनहरण कैवर्त पिता बहादुर कैवर्त उम्र 22 वर्ष गुरुवार शाम घर से तालाब जाने निकला था, जो शाम तक घर नहीं लौटा। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने मनहरण का शव पानी में तैरते हुआ देखा, तो इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दी गई, ग्रामीणों ने संभावना जताई है कि मनहरण तालाब में पैर फिसलने से गिर गया होगा और गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई होगी। फ़िलहाल ग्रामीणों की सूचना पर कोटा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया है। जिसके बाद शव का पंचनामा कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।