
रमेश राजपूत
मुंगेली- बिलासपुर रायपुर मुख्यमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रक के पीछे जा घुसी है, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक चालक सड़क किनारे ट्रक खड़ी कर टायर की हवा चेक करवा रहा था,
उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार अर्टिगा कार सीजी 04 एमवी 6176 अनियंत्रित होकर ट्रक से जा भिड़ी,
घटना में ट्रक चालक, कार चालक सहित कार मालिक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि मृतकों के शव कार में ही फंसे रह गए
और कार के परखच्चे उड़ गए है, जिन्हें क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया है। मामले में मौके पर पहुँची पुलिस मृतको के शिनाख्त की कार्रवाई में जुट गई है वही तीनों के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।