
रमेश राजपूत

बिलासपुर – सरकंडा पुलिस ने किया बाइक चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है, जिनके द्वारा शहर में करीबन सभी थाना क्षेत्रो में बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 08 बाइक और मोबाइल को जप्त करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पकड़े गए आरोपी शराब दुकान को ज्यादातर टारगेट बनाते थे और वहाँ से बाइक चोरी कर लेते थे। सरकंडा पुलिस ने मुखबिरो को अपराधीयो को पकड़ने के लिए लगाया था।
इन प्रकरणों का हुआ खुलासा…
(1)सरकंडा के अप. क्रमांक 1345/21 धारा 379,411,34 ipc दिनांक घटना 16/10/21 को शराब भट्टी के पास रपटा चौक चांटीडीह सरकंडा में मो.सा. होंडा लियो CG 10AK 6847 चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज़ कराई गई थी, प्रार्थी चन्द्र प्रकाश साहू निवासी खरकेना हिर्री(2)सरकंडा के अप क्रमांक 1360/21 धारा 379,34 आईपीसी घटना स्थल अशोक नगर, शराब भट्टी, घटना दिनांक 15/10/21, स्कूटी सुजुकी 125 Cg 10 as 2603 प्रार्थी गौरव तिवारी कपिल नगर सरकंडा, वही अन्य 06 बाइक को कोतवाली, सरकंडा व अन्य थाना क्षेत्रो से आरोपिओ द्वारा चोरी किया गया है।
पकड़े गए आरोपी

1.आसन ध्रुव पिता कार्तिक ध्रुव 19 साल अशोक नगर अटल आवास
2.अल्ताफ खान पिता आज़ाद खान 19 साल अटल आवास अशोक नगर
3. दीपक पटेल पिता रमेश पटेल 23 साल कोणापुरी संकरी (411 ipc का आरोपी )
4. एक नाबालिक