
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर– सूदखोरी के मामले में आखिरकार सिटी कोतवाली पुलिस ने कुख्यात सूदखोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में कोरे स्टाम्प सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज को जब्त किया है, जिसके माध्यम आरोपी द्वारा करोड़ो के ब्याज की वसूली की गई है। मामले में प्राप्त दस्तावेजों की जांच की जा रही है जिससे यह खुलासा हुआ है, सूदखोर सचिन गोरख के पास अभी और भी दस्तावेज़ है।
रेलवे कर्मचारीयो को बनाया निशाना

सूदखोर सचिन ने 300 से भी अधिक रेलवे कर्मचारियों को अपनी जाल में फंसाया है, जिनसे अब तक करोड़ो की वसूली कर चुका है, शासकीय कर्मचारियों को फंसा कर उन्हें कोर्ट से नोटिस भेजना उन्हें प्रताड़ित कर पैसे वसूलने का काम कर रहा था, पुलिस को मामले में 1 करोड़ की वसूली किये जाने के साथ ही 10 करोड़ रुपए का यह गोरखधंधा होने की आशंका है, जिसकी जांच की जा रही है। रविवार को पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कार्रवाई किये जाने की बात कही है।
कल हुआ था मामला दर्ज

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के एक सूदखोर की धमकियों और प्रताड़ना से त्रस्त हो कर पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें प्रार्थी तारक्लेन तोपनो निवासी शोभा विहार हेमुनगर ने बताया था कि वह रेलवे में कर्मचारी है और उसने एक साल पहले टिकरापारा निवासी सचिन गोरख से 3 लाख रुपए 2 प्रतिशत ब्याज पर लिए थे, जिसे उसने ब्याज सहित लौटा दिए है, इसके बाद भी उसके द्वारा अब 10 प्रतिशत ब्याज की दर से 21 लाख रुपए की मांग की जा रही है और रोजाना प्रताड़ित करते हुए धमकियां दी जा रही है, इसके अलावा सूदखोर ने उसकी कार को भी अपने कब्जे में लेकर अपने नाम करवा लिया है। लगातार सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या करने का भी मन बना लिया है, लिहाज़ा उसने अपने साथ ही और बहुत से रेलवे कर्मचारियों को सूदखोर के चंगुल से बचाने की गुहार पुलिस से लगाई थी।