
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर- हेमुनगर में सोमवार की शाम घर मे ताला लगाकर कर पार्टी में जाना एक परिवार को महंगा पड़ गया है, क्योकि अज्ञात चोरों ने महज 4 घंटे के भीतर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। दरअसल हेमुनगर छाबड़ा पैलेस के पीछे रहने वाले संपत डहरे सोमवार की शाम रिश्तेदार के घर बर्थडे पार्टी में चले गए थे, जहाँ से रात 10 बजे के लगभग वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि घर के गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था और घर के भीतर पूरे सामान बिखरे हुए थे, कमरे में आलमारी टूटी हुई थी और सामान बाहर पड़े हुए थे।
घर का ऐसा नजारा देख सभी के होश उड़ गए, जिन्हें समझ आ गया कि यहां चोरी हुई है, जिसके बाद उन्होंने सामानों को चेक किया तो पता चला कि अज्ञात चोरों ने 1 लाख 33 हजार नगद सहित 3 लाख से अधिक के सोने चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया है। मामले में प्रार्थी ने तोरवा में पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई है।
स्निफर डॉग भी भटका
इस चोरी के मामले में भी मौके पर जांच करने पहुँची पुलिस का खोजी कुत्ता देवरीखुर्द की ओर जाकर भटक गया, जिससे पुलिस को कोई मदद नही मिली। वही शाम 6 बजे से 10 बजे के बीच ही चोरी हुई है, जहाँ किसी संदिग्ध को भी आस पास के लोगो ने नही देखा। अब देखना होगा कि पुलिस अज्ञात चोरों का कैसे पता लगाती है। पिछले कुछ वारदातों में चोरो ने दिन दहाड़े घटनाओं को अंजाम दिया है, जिससे अब लोगों का दिन के समय भी घर को सुना छोड़ना खतरे से खाली नही है।