छत्तीसगढ़बिलासपुर

रामा मैग्नेटो मॉल में लगी भीषण आग, आग में फंसे 2 लोगों को जान जोखिम में डालकर फायर सेफ्टी टीम ने बचाया

सूरत अग्निकांड से सबक लेते हुए बिलासपुर में भी फायर सेफ्टी पर प्रयास आरंभ किए गए हैं इसी कोशिश में मंगलवार शाम को रामा मैग्नेटो मॉल में मॉक ड्रिल के तहत आग से बचाव का डेमोंसट्रेशन किया गया

सत्याग्रह डेस्क

मंगलवार शाम को बिलासपुर शहर के भीड़भाड़ वाले रामा मैग्नेटो मॉल के टॉप फ्लोर में भयानक आग लग गई और कई लोग आग में फंस गए ।तुरंत मौके पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंच गई जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया और आग में फंसे 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना को देखने के लिए यहां लोगों की भीड़ लग गई। घबराइए मत यहां सचमुच आग नहीं लगी थी बल्कि ऐसी आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस ने एक मॉक ड्रिल किया था

सूरत के कोचिंग इंस्टीट्यूट में लगी भीषण आग और 20 बच्चों के काल कवलित हो जाने के बाद देशभर में प्रशासन की नींद खुल गई है ।बिलासपुर में भी अचानक नींद से जागने के बाद एक तरफ जहां नगर निगम सभी कोचिंग इंस्टीट्यूट और सार्वजनिक प्रतिष्ठानों की जांच कर रहा है वहीं कलेक्टर ने भी लगातार आग से बचाव के लिए प्रशिक्षण एवं पूर्वाभ्यास के निर्देश दिए हैं। इन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस विभाग ने मंगलवार शाम को बिलासपुर के रामा मैग्नेटो मॉल में फायर सेफ्टी पर मॉक ड्रिल किया। भीड़भाड़ वाले इलाके में अगर कभी आग लग जाए तो फिर पुलिस और दमकल विभाग किस तरह बचाव और राहत कार्य करेगी और आम लोग भी किस तरह आग से खुद का बचाव करते हुए सुरक्षित निकलेंगे इसे मॉक ड्रिल में प्रदर्शित किया गया। इसके लिए मॉल के टेरेस में आग लगाई गई और फिर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने अपनी तत्परता से आग पर काबू पाया। वही दो आग में फंसे वॉलिंटियर को भी फायर सेफ्टी टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला। ऐसी विकट परिस्थितियों में लोग किस तरह के सुरक्षा उपाय अपनाएं और किस तरह खुद का बचाव करें इसकी जानकारी भी एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने दी।

बड़ी बिल्डिंग और ऐसे स्थानों पर जहां एक साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद होते हैं वहां आग लगने की स्थिति में जानमाल के अधिक नुकसान की आशंका रहती है। ऐसे प्रतिष्ठानों में एक तरफ जहां अग्निशमन यंत्रों की मौजूदगी होनी चाहिए वहीं आग से निपटने के तमाम उपाय और संसाधन भी अप टू डेट रहने चाहिए ।साथ ही सुरक्षित निकलने के एग्जिट गेट भी न सिर्फ होनी जरूरी है बल्कि उनके लिए संकेत और बोर्ड भी होने चाहिए, इस पर भी यहां जोर दिया गया । आग लगने की घटना के दौरान बिल्डिंग तक अग्निशमन वाहन आसानी से पहुंच सके, इसकी व्यवस्था भी जरूरी है, जिसके लिए अवैध निर्माण को हटाने और सुव्यवस्थित सड़क की भी जरूरत को भी बेहद महत्वपूर्ण बताया गया।

हालांकि यह पूरी कवायद इसलिए की जा रही है क्योंकि सूरत में एक बड़ा हादसा हुआ है। हैरानी की बात है कि प्रशासन की नींद किसी हादसे के बाद ही खुलती है और बड़ी घटना के बाद इस तरह के कवायद देखे जाते हैं। जाहिर है समय बीतने के साथ यह गंभीरता भी खत्म हो जाएगी और फिर सब कुछ पहले जैसे ही हो जायेंगे। और सुरक्षा के मापदंड, जांच के लिए फिर किसी और हादसे का इंतजार किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Letest
पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश