
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर– जिला अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब अस्पताल के तीसरे माले के आई वार्ड से लगे कमरे के एसी कनेक्शन के पास अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई और वार्ड में धुंआ भरने लगा, देखते ही देखते हॉस्पिटल में कोहराम मच गया, आनन फानन में वार्ड में एडमिट 9 मरीजों को फीमेल वार्ड में शिफ्ट किया गया,
तब तक आग को काबू करने के लिए जुटे कर्मचारियों की मेहनत काम आई और आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि आगजनी की वजह से पूरे जिला अस्पताल में अंधेरा पसरा हुआ है, घटना की सूचना संबंधित विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है। हॉस्पिटल में आगजनी की यह तीसरी घटना है जिसमें मरीजों की जान पर आ बनी थी।