जांजगीर चाँपा

पटवारी करा रहा वसूली, अवैध वसूली के लालच में सरकारी काम सौंप दिया अपने साले के हाथ…..किसानों में आक्रोश

जांजगीर चाँपा देवेंद्र निराला

जांजगीर चाम्पा- उप तहसील हसौद के बगल के पटवारी कार्यालय में इन दिनों किसानों से खुले आम पैसो की लूट हो रही है। जैजैपुर जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत हसौद के पटवारी हल्का नम्बर 32 का कार्यालय उप तहसील किनारे लगा हुआ है, जिसमे श्याम सिंह मरकाम पटवारी के पद में पदस्थ है। उक्त कार्यालय की चाबी पटवारी ने अपने साले आधार सिंह के हाथों सौंप दिया है। जिसके द्वारा कार्यालय खोलकर किसानों से काम करने के लिए खुले आम पैसे लिए जा रहे है जिससे क्षेत्र के किसान पूरी तरह से त्रस्त हो गए हैं। पटवारी कार्यालय में किसानों से काम के बदले आधार सिंह द्वारा खुले आम पैसे की मांग की जा रही है , जिसका वीडियो भी सामने आ चुका है, वीडियो में किसानों से पैसे लेकर आधार सिंह पैसे को गिनते हुए स्प्ष्ट दिखाई दे रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि इस तरह के अवैध वसूली के मामले में अधिकारी की मिली भगत दिखाई दे रही है। जिसका जमकर फायदा पटवारी और उसका साला आधार सिंह द्वारा उठाया जा रहा है। किसानों की खून पसीने की कमाई पटवारी के साले द्वारा लूटी जा रही है, हर काम के लिए 1 हजार से 5 हजार रूप तक की अवैध वसूली की जा रही है। इसके बाद भी अधिकारी आँख मूंदे बैठे हैं , इसमें पटवारी की संलिप्तता उजागर हो रही है। पटवारी श्याम सिंह मरकाम ने अपने डिजिटल हस्ताक्षर को भी अपने साले आधार सिंह को सौंप दिया है , जिसका आधार सिंह पूरा फायदा उठा रहा है और किसानों से वसूली कर रहा है। सरकार के द्वारा हर माह मोटी तनख्वाह देने के बाद भी शासकीय कर्मचारी इतने पैसे से सन्तुष्ट नही रहते। उन्हें हर काम के एवज में ऊपरी कमाई जरूरी है। बिना पैसे के हस्ताक्षर तक नही होता। खासकर राजस्व कार्यालयों में ऐसी शिकायत आम रहती है। एक जिम्मेदार पद पर बैठे पटवारी ने अपना काम अपने रिश्तेदार के हाथ सौंपकर प्रशासनिक व्यवस्था का तमाशा बना दिया है।

साला बना पटवारी….

किसानों का कहना है कि पटवारी श्याम सिंह मरकाम अपने साले आधार सिंह को शासकीय काम करने के लिए रखा हुआ है। दफ्तर का हर कामकाज उसी के बूते रहता है। यही वजह है कि खुलेआम वह डंके के चोंट में किसानों से पैसे लेता है। किसानों की शिकायत के बाद भी उसके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नही होती। हद तो तब हो जा रही है जब अधिकारी भी उसके खिलाफ कार्रवाई के बजाए उसे बचाने में तुले रहते हैं। इस तरीके से क्षेत्र के किसान पूरी तरह से पटवारी से त्रस्त हैं। क्योंकि पटवारी कार्यालय में हर काम के लिए पैसे चाहिए , बिना पैसे का कार्यालय में कोई भी काम नही होता।

अधिकारियों ने कही कार्रवाई की बात

मामले में जब उच्च अधिकारियो से शिकायत की गई तो तहसीलदार हसौद कमल किशोर ने कहा शिकायत आपके माध्यम से मिल रही है अगर ऐसा है तो पटवारी को नोटिस जारी किया जायेगा और उसके साले के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी। तोवही एसडीएम सक्ति सुुुभाष सिंंह ने कहा कि ऐसा है तो बिल्कुल पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी, शासकीय काम को निजी हाथों नही सौंपा जा सकता। फ़िलहाल मामले की शिकायत तो हो चुकी है अब देखना होगा कि आखिर कब जांच होती है और क्या कार्रवाई।

error: Content is protected !!
Letest
फर्जी आबकारी पुलिस बनकर अवैध वसूली... ग्रामीणों ने धर दबोचा 4 आरोपीयो को, वर्दी पहनकर पहुँचे थे 5 आर... बिलासपुर: बार की पार्किंग में देर रात बवाल... युवती के साथियों ने युवक पर किया चाकू से हमला, अवैध धान पर प्रशासन का एक्शन जारी... फिर 5 दुकानों से सवा 4 लाख से ज्यादा का धान जब्त, मकान बिक्री के नाम पर स्कूल संचालक से 40 लाख की ठगी का मामला...सरकंडा पुलिस ने दो आरोपीयो को किया गि... नाबालिग छात्रा ने स्कूल में की आत्महत्या... सुसाईड नोट में प्रिंसिपल पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, प... रायगढ़: पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ट्रेडिंग फ्रॉड गैंग का किया भंडाफोड़... 1.08 करोड़ की ठगी का मास्... जांजगीर-चांपा : चालान पेश करने के नाम पर पैसों की मांग...शिकायत पर प्रधान आरक्षक अनिल सिंह अजगल्ले त... प्रॉपर्टी खरीदी के नाम पर स्कूल संचालक से 40 लाख की धोखाधड़ी का मामला...पैसे लेकर नही की रजिस्ट्री कोटा:- अमने गांव में दर्दनाक हादसा.... पानी की टंकी में डूबने से 3 वर्षीय मासूम की मौत, हृदयविदारक घ... छत्तीसगढ़ में नकली नोटों का मिला जखीरा..3 आरोपियों से 1.70 लाख के नकली नोट बरामद, अंतराज्यीय गिरोह कर...