
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – चोरी के माल को खपाने के फिराक में घूम रहे युवक को सिरगिट्टी पुलिस ने धरदबोचा है। दरअसल शहर में सिलसिलेवार हो रही चोरी की वारदातों के मद्देनजर शहर के पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने क्षेत्र में संदिग्धों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए थे। जिसका परिपालना करते हुए गुरुवार को सिरगिट्टी पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार लंकर उर्फ किशोर गरुण द्वारा आदर्शनगर बिजली कार्यालय के सामने चोरी के सामान को सस्ते दामों पर बेचने के फिराक में घूम रहा था। जिसकी सूचना सिरगिट्टी के पेट्रोलिंग पार्टी को हुई जिसकी जानकारी होते ही तुरंत गश्त में तैनात पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी। जहाँ मौके पर आरोपी लंकर उर्फ किशोर गरुण को पकड़ उसके द्वारा बेचे जा रहे सामान के दस्तावेज पेश करने कहाँ गया। पहले तो युवक ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन कड़ाई से पूछने के बाद उसने अपने पास उक्त सामानों के कोई भी दस्तावेज होने से इनकार कर दिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से काला रंग का वीवो मोबाईल वी 7 पिंक सिल्वर कलर का तथा एक नग सेमसंग कंपनी का टीवी को बरामद किया है। जिसके बाद मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।