
शराबियों की गुंडागर्दी ने तोड़ी सारी हदें
बिलासपुर मोहम्मद नासिर
दो शराबी युवकों ने चखना के लिये एक सब्जी वाले से प्याज की मांग की नही देने पर दोनों युवकों ने सब्जी वाले पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया।जिसे इलाज़ के लिये सिम्स में भर्ती कराया गया है।वही कोतवाली पुलिस ने देर रात दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले को विवेचना में लिया है।कोतवाली पुलिस ने बताया कि रविवार की शाम वीरेंद्र केशरी सब्जी का ठेला लेकर जगमल चौक की ओर जा रहा था।तभी वहां दो शराबी विकास यादव और निकेश श्रीवास पहुँचे,जहाँ उन्होंने उससे चखना खाने के लिये प्याज की मांग की,जिस पर सब्जी विक्रेता ने एक दो प्याज ले लेने की बात कही।इस पर दोनों ने और प्याज मांगा।लेकिन सब्जी विक्रेता ने मना कर दिया,तो उन्होंने चाकू से हमला कर दिया,जिससे वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे घायल अवस्था मे सिम्स में भर्ती कराया गया है।वही घायल की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने देर रात आरोपी हमलावरों विकास यादव उर्फ लल्लन और निकेश श्रीवास उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।