बिलासपुर

शिक्षक दिवस पर सराहे गए शिक्षक, शिक्षिका सरिता सराफ ने पुरस्कार राशि को शाला विकास के लिए कर दिया दान

आलोक

गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर अनेक स्थानों में शिक्षकों के लिए सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही संभागीय शिक्षा विभाग के द्वारा भी संभागीय शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया। जल संसाधन परिसर स्थित प्रार्थना भवन में आयोजित समारोह में संभागीय के स्कूलो के प्राचार्य ,प्रधान पाठक और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय शामिल हुए।

बेहतर भविष्य की बुनियाद शिक्षक ही रखते है।क्योकि शुरुवाती शिक्षा के माध्यम से ही उज्ज्वल भविष्य की कामना की जा सकती है। ऐसे में हर साल देश के प्रथम राष्ट्पति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। जहाँ सभी शैक्षणिक संस्थानो में शिक्षकों को उनके शिक्षा के लिए सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर संभागीय शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जल संसाधन परिसर स्थित प्रार्थना सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में संभागीय के लगभग 80 प्राचार्य,प्रधान पाठक और शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

यह सम्मान शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट शिक्षा के लिए दिया गया है। बिलासपुर जिले के दयालबंद गवर्मेंट स्कूल के प्राचार्य राजेन्द्र गौरहा,जांजगीर गवर्मेंट स्कूल के प्राचार्य सहित अन्य शासकीय स्कूल के प्रचार्यो को सम्मानित कर उनके सेवाकाल में स्कूलो की बढ़ोतरी को प्रोत्साहित किया गया।शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ,वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर संजय अलंग ने की। सभी सम्मानित होने वाले प्राचार्यो और शिक्षकों को शॉल श्रीफल के साथ मोमेंटो प्रदान किये गए। समारोह में शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि मौजूदा समय मे शिक्षकों को आधुनिक तकनीक से जुड़कर विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करानी होगी। क्योकि बदलते समय के साथ शिक्षा में बदलाव निरंतर हो रहा है। समारोह में विधायक ने निजी स्कूल और शासकीय स्कूलो की भी तुलना करते हुए कहा कि शासकीय स्कूलो को निजी स्कूलों की तरह बनना होगा। जिससे अभिभावक शासकीय स्कूलो में अपने बच्चो को दाखिल करे।

समारोह में बिलासपुर कलेक्टर ने भी शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षकों के लिए बेहतर शिक्षा ग्रहण कराने की बड़ी जिम्मेदारी होती है। लिहाज़ा उन्हें संतुष्ट है कि बिलासपुर संभाग में मौजूद सभी स्कूलो में इसका पालन हो रहा है। वही उन्होंने सभी शिक्षकों को ओर बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित भी किया।

शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए आगे और बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित होने की बात कही।

इसी दौरान विशिष्ट प्रतिभा सम्पन्न शिक्षक के रूप में समाज की बहुमूल्य सेवा के लिए श्रीमती सरिता सराफ शासकीय प्राथमिक शाला घुरू विकास खंड तखतपुर जिला बिलासपुर को शिक्षा दूत पुरुस्कार 2019 शिक्षक दिवस के अवसर पर प्राप्त हुआ। पुरस्कार स्वरूप 5000 रु नगद राशि, श्री फल, शाल, स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। सरिता सराफ द्वारा नगद पुरुस्कार राशि 5000 रु को शासकीय प्राथमिक शाला घुरू के बच्चों एवं शाला के विकास के लिए भेंट कर दी। सरिता सराफ के इस सराहनीय कदम को सभी ने बहुत सराहा।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार