
रमेश राजपूत
बिलासपुर – बिल्हा डायल 112 टीम को आज ईवेंट प्राप्त हुआ की ग्राम निपानिया में एक युवक ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया है और ख़ुद को आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है।

बिल्हा ईगल-1 इवेंट को गंभीरता से लेते हुए 6 मिनट के भीतर घटनास्थल पहुँच गई। जहाँ युवक कमरे के अंदर का कुंडी बंद कर पूरे कमरे में आग लगा लिया था, चारों तरफ़ धुआँ ही धुआँ था।

112 टीम ने बिना देर किए कमरे का दरवाजा तोड़ा और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। अपने बच्चे को सहीं सलामत देख परिजनों की जान में जान आई एवं युवक को शांतिपूर्ण जीवन यापन करने की समझाइश दिया गया।

112 टीम की इस सराहनीय कार्य पर युवक के परिजनों द्वारा बिलासपुर पुलिस एवं बिल्हा डायल 112 के आरक्षक 959 जयशंकर साहू एवं चालक आजू राम को तहेदिल से धन्यवाद किया।

ज़िला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा उक्त दोनों स्टाफ़ की प्रशंसा करते हुए , उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की गई ।