
रतनपुर जुगनू तंबोली
रतनपुर- थाना क्षेत्र के मोहतराई से लापता युवती शुक्रवार को थाने पहुँची जिसने बताया कि वह अपनी मर्जी से गई थी और उसने जलसों के अनिल सूर्यवंशी से विवाह कर लिया है, जिसने रायपुर आर्य समाज मे हुए विवाह का प्रमाण पत्र भी थाने में प्रस्तुत किया है। गौरतलब है कि लगभग चार महीने युवती के परिजनों ने युवती के लापता होने की शिकायत थाने में की थी, जिसके बाद युवती की तलाश की जा रही थी, जिसमे थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज था,
इस घटना में नया मोड़ तब सामने आया जब युवती अपने पति के साथ शुक्रवार को थाने पहुँची और अपने प्रमाण पत्र प्रस्तुत किये, युवती ने सभी आरोपो को खारिज करते हुए अपने पति के साथ ही रहने की बात कही और अपने बालिग होने का भी प्रमाण प्रस्तुत किया। जिसके बाद रतनपुर पुलिस ने दोनों का बयान दर्ज किया और नव विवाहित जोड़े को औपचारिकता पूरी कर विदा किया।