
उदय सिंह
मस्तूरी- पुलिस प्रशासन की उदारता ही कहा जाए तो यह कम नही है जो अपने कठिन परिश्रम के साथ ही जनसहयोग की मिसाल पेश कर रहे है, रोजाना ऐसी घटनाएं सामने आ रही है जो पुलिस कर्मियों की सहृदयता को भी दर्शा रही है, जो भूखों को खाना खिला रहे है तो कही लोगों को उनके घर तक पहुँचा रहे है,
ऐसी ही एक घटना बुधवार को मस्तूरी थाने में सामने आई जहाँ एक गरीब परिवार के द्वारा थाना पहुँचकर अपनी परेशानी बताई गई कि उनके घर मे पिछले दो दिनों से राशन सामान नही है, जिसकी वजह से उन्हें भूखे रहने की नौबत आ गई है, थाने पहुँची महिला की व्यथा सुनते ही तत्काल थाना प्रभारी फैजुल शाह ने प्रयास करते हुए समाज सेवी संस्था के माध्यम से उस परिवार को एक सप्ताह का राशन उपलब्ध करा उचित सहयोग प्रदान किया,
इसके अलावा आगे भी सहयोग करने का आश्वासन दिया, थाने में सामने आये इस वाक़िये ने सभी को एक दूसरे की मदद करने की प्रेरणा दी है, वही पुलिस के प्रति विश्वास को भी बढ़ाया है।