
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – जिले में चोरों के आतंक का सिलसिला अब भी जारी है। जहाँ शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं ताजा मामला बिल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरतोरी का सामने आया है जहां सूने मकान पर धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने 85 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है
मामले में बरतोरी निवासी प्रार्थी लक्ष्मण भारद्वाज ने शिकायत बिल्हा थाने में दर्ज कराई है जहां उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 14 फरवरी को वह बरतोरी स्थित अपने मकान पर ताला लगा कर दूसरे घर में गया हुआ था दूसरे दिन 15 फरवरी को जब वह सुबह वापस अपने पहले घर पहुंचा तो देखा कि उसके घर का सामान बिखरा हुआ है और अंदर अलमारी का दरवाजा टूटा हुआ है
जब उसने सामान की जांच की तो पता चला कि घर में रखें गले का सोने का लाकेट,एवं चांदी का पायल, चांदी का चुड़ा एवं नगदी रकम 40000 रूपये कुल जुमला किमती 85000 रूपये नही था। इधर इस मामले में प्रार्थी की शिकायत के बार पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।