
रमेश राजपूत
कोटा- थाना क्षेत्र के मोहनभाठा में संचालित विपश्यना ध्यान केंद्र से बीती रात कुछ लोगों द्वारा ताला तोड़कर कर गैस सिलेंडर सहित राशन और अन्य सामानों की चोरी की गई और सामान को पास ही पिपरतराई के एक खंडहर में छिपाया गया था।
ध्यान केंद्र में हुई चोरी के बाद दूसरे दिन अज्ञात चोरों की पतासाजी कर रहे केंद्र के कर्मचारियों ने देखा कि पिपरतराई गाँव के ही भुपेन्द्र गिरी,नागेश्वर यादव एवं संदीप गंधर्व के द्वारा उसी खण्डर मकान से चावल की बोरी और अरहर दाल की बोरी को निकाला जा रहा था, तभी उन्हें पकड़ने की कोशिश की गई तो वह भाग निकले उसके बाद खंडहर में जाकर देखा गया तो शेष चोरी गए सामान वहां रखे हुए मिले।
जिसके बाद ध्यान केंद्र के इंचार्ज शिवकुमार शर्मा ने कोटा थाने में उक्त आरोपियों के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की,
जिस पर कोटा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।