बिलासपुर

भूपेश सरकार ने सभी का रखा ख्याल, गठन के बाद 20 वर्षो में सर्वेश्रेष्ठ बजट:- राघवेंद्र सिंह

डेस्क

बिलासपुर- कांग्रेस के नेता राघवेंद्र सिंह ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य बनने के बाद अब तक का सबसे बेहतरीन और सर्वश्रेस्ठ बजट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पेश किया है। इस बजट में सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है, राघवेंद्र सिंह ने कहा कि ये बजट छ्त्तीसगढ़िया का छ्त्तीसगढ़ीयो के लिये है। हर क्षेत्र को ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया है। इस बजट में किसानों के धान के अंतर राशि के लिये राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 5100करोड़ रु बजट में देना ये प्रदर्शित करता है कि सरकार किसानों के लिये तत्पर और किसान हितैषी सरकार है। साथ ही पूरे प्रदेश के शिक्षकों का संविलियन करना ऐतिहाशिक कदम है। युवाओ के रोजगार के लिये प्रोत्साहन करना साथ ही महिलाओं के लिये महिला सुरक्षा को ध्यान में रखना सरकार के दूरदर्शी सोच को व्यक्त करता है।

इसी प्रकार स्वास्थ्य सुविधा हेतु विशेष राशि स्वास्थ्य विभाग को देकर खूबचंद बघेल योजना अंतर्गत इलाज में सुविधा देने का बजट अति प्रशंसनीय कार्य है। साथ ही हमारे छ्त्तीसगढ़ की पहचान हेतु राम गमन हेतु 10करोड़ बजट देना अति प्रसन्नता का विषय है। इसके अलावा राज्य के उद्योगों को बढ़ावा देने,राज्य में सड़कों का जाल बिछाने,राज्य में पानी की समुचित व्यवस्था करने,राज्य में अपराध कम करने 5 नए थाने और 10 नए चौकी खोलने का कदम सराहनीय है।साथ ही हमारी संस्कृति को सहेजने संवरने का कार्य भी मुख्यमंत्री ने इस बजट में किया है।

हर वर्ष युवा महोत्सव,आदिवासी महोत्सव तथा छ्त्तीसगढ़ी व्यंजनों को पूरे देश विदेश में पहचान दिलाने का कार्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बजट में किया है। राघवेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसा बजट राज्य बनने के 20 साल में पहली बार मुख्यमंत्री के द्वारा लाया गया है जो राज्य के लोगो के लिये खुशहाली वाला बजट तथा आगामी समय में राज्य के विकास हेतु मिल का पत्थर साबित होगा।

error: Content is protected !!
Letest
पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश