
रमेश राजपूत
बिलासपुर – लॉक डाउन के बीच अवैध शराब के फलफूल रहे कारोबार के बीच शहर में नशीली दवाओं के सौदागर सक्रिय हो गए है। जिसको लेकर सिविल लाइन पुलिस ने सोमवार को एक युवक को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी को सूचना मिली कि एक युवक भारतीय नगर के पास नशीली दवाए खपाने का प्रयास कर रहा है। मुखबिर की सूचना की पुष्टि होने के बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर उप निरीक्षक शंकर गिरी गोस्वामी के साथ टीम संबंधित सूचना स्थल के लिए रवाना किया गया।
जहां टीम द्वारा सिरगिट्टी सत्यानगर के रहने वाले अमितेश कुमार टण्डन की जांच की गई। जिसमें पुलिस को आरोपी के पास से 68 डिब्बा क्लोनाजेपम टेबलेट बरामद किया गया। पकड़े गए प्रतिबंधित नशीली दवाओं के आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना सिविल लाईन के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।