
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – जिले में अवैध शराब के बाद अब लॉक डाउन के बीच प्रतिबंधित पान मसाला सहित गुटखा की बिक्री जोरो पर है। चंद पैसे के लिए युवा प्रतिबंधित सिगरेट, गुटखा की बिक्री करने से गुरेज नही कर रहे है। हालाकि स्थानीय पुलिस लगातार क्षेत्र के संदिग्धों की जांच कर रहे है। इसी कड़ी में मंगलवार को अवैध तरीके से गुटखा, सिगरेट भेज रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल सिरगिट्टी पुलिस की पैट्रोलिंग पार्टी को सूचना मिली कि मरीमाता मंदिर सिरगिट्टी में कुछ लोग अवैध तरीके से पान मसाले बेच रहे है। जिस पर तत्काल सिरगिट्टी पुलिस ने मौके पर दबिश दी। जहाँ तीन आरोपी शासन के नियमो का खुलेआम उल्लंघन करते हए,पान मसाला गुटखा एवं सिगरेट पैकेट बिक्री कर रहे थे।

जिनके कब्जे से पुलिस को 53 पैकेट वंश पान मसाला गुटखा एवं 08 पैकेट विभिन्न कंपनियो के सिगरेट जप्त किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में न्यू लोको कालोनी रहने वाले महेश तिवारी, आदर्श नगर निवासी मोह . इरफान खान सहित साकिन महिमा नगर निवासी विक्की पासी शामिल है। जिनके खिलाफ धारा 144, 34 भारतीय दंड विधान के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।