![](https://satyagrahnews.in/wp-content/uploads/2020/04/arrest1-500x300-1.jpg)
डेस्क
गरियाबंद- जिले के मैनपुर पुलिस ने एक बर्खास्त पंचायत कर्मचारी से 24 हीरों को जब्त किया है, आरोपी बर्खास्त होने के बाद इस धंधे में उतरा था, जो लगभग 3 लाख कीमती हीरों को लेकर बेचने की फिराक में था, जिसे पुलिस ने सौदे से पहले ही पकड़ लिया और हीरों को जब्त कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रमेश कश्यप निवासी मैनपुर पूर्व में पंचायत में रोजगार सहायक के पद पर कार्य कर रहा था, लेकिन अनियमितता की शिकायत पर उसे बर्खास्त कर दिया गया, जिसके बाद आरोपी इस तस्करी के कारोबार में जुड़ गया, पुलिस को मुखबिर से इसकी सूचना मिली और यह कार्रवाई की गई है।