
प्रेम सोमवंशी

कोटा-कानपुर उत्तरप्रदेश से बिलासपुर आ रही रितिका बस बड़ी दुर्घटना होते होते बची बस क्रमांक UP 72,AT,9931
सुबह 9 बजे के आसपास गौरेला थाना क्षेत्र के केंदा घाटी पहुँचे ही थे कि ड्राइवर को झपकी आने से बस से नियंत्रण खो दिया और रोड के किनारे गड्ढे नुमा बने नाले में जा घुसी।
यात्रियों ने बताया की दुर्घटना के समय बस में 25 यात्री सवार थे जिसमें से 5 यात्रियों को चोटे आई जिसमे 2 की हालत गंभीर बनी हुई है जिसको बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है। वही 3 लोगो की गौरेला सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया है। मौके पर गौरेला एवं बेलगहना पुलिस पहुँच आगे की कार्यवाही में जुट गई है।