
उदय सिंह
मस्तूरी- थाना क्षेत्र के मल्हार चौकी में बीते 16 अप्रैल को ग्रामीण सुखीराम केंवट ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बूढ़ीखार निवासी उसके चचेरे भाई समारू केंवट के घर अज्ञात चोरों ने एलईडी टीवी, धान, चावल, पंखा एवं बर्तनों की चोरी की है। जिसके आधार पर मल्हार चौकी पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि बूढ़ीखार के ही प्रभु केंवट उम्र 20 वर्ष और सोहित कुमार भैना उम्र 20 वर्ष संदिग्ध गतिविधियों में संलग्न है,
जिस पर उन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए पूछताछ की तो उन्होंने उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की, जिनके निशानदेही पर पुलिस ने आरोपियों के घर से चोरी गए सामानों को बरामद किया है। इस चोरी के मामले में दर्ज अपराध धारा 457, 380, 34 के तहत दोनों आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी एवं चोरी गए समान को बरामद करने में प्रधान आरक्षक सुरेंद्र तिवारी आरक्षक नामीत सोनी एवं आरक्षक शिवधन बंजारे की अहम भूमिका रहा।