
रमेश राजपूत

बिलासपुर– जिले की सीमा के भीतर तक पहुँच चुके प्रतिबंधित कफ सिरप के जखीरे को पुलिस ने पकड़ा है, जिसके साथ तीन आरोपी को भी पकड़ने में सफलता मिली है। दरअसल सकरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक सीजी 10 वाय 6673 में जोकि की ओर से बिलासपुर की ओर नशीली दवाओं की तस्करी की जा रही है, जिस पर सकरी पुलिस ने जोकि मोड़ के पास ट्रक को घेराबंदी कर पकड़ा और उसकी तलाशी ली, जिसमें 7 बॉक्स और बोरी में रखे 1100 ऑनेरेक्स कफ सिरप को बरामद किया गया है। वही प्रतिबंधित दवाओं के साथ हरिशंकर तिवारी पिता लक्ष्मी शंकर उम्र 60 वर्ष निवासी सराय राजपूतानी जिला भदोह उत्तरप्रदेश, प्रताप सिंह राणा पिता राम सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी इमलीभाठा सरकंडा, सोहेल खान पिता मंजूर खान उम्र 22 वर्ष उषा टावर जरहाभाठा बिलासपुर को पकड़ा है। सभी आरोपियों से पुलिस इससे जुड़े तार के बारे में जानकारी जुटा रही है, ताकि पता चल सके कि इस नशे के समान को कहा से लाया जा रहा था और कहा खपाया जाने वाला था। फ़िलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।