
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – शासन प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी जिले में ऑनलाइन ठगी के मामले कम होने का नाम ही नही ले रहे है। ताजा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का सामने आया है। जहाँ पल्सर बाइक के साथ पांच लाख रुपए लक्की ड्रॉ में जीतने का झांसा देकर अज्ञात आरोपियों ने प्रार्थी को एक लाख 36 हजार 850 रुपए ठगी कर ली है। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई है। जिसमे प्रार्थी कोरमी निवासी संतोष बंजारे ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिसंबर को उनके मोबाइल नंबर में 7247620054 से द्वारा फोन आया जिसमे संतोष को जियो लक्की ड्रा मे आपका प्रथम पुरूस्कार 5 लाख रूपये नगद और एक वाहन पल्सर गाड़ी की जानकारी दी गई। जिसमें पाने अज्ञात आरोपी ने प्रार्थी को खाता क्रं 95421011008014 में 1250 रुपए जमा करने कहा गया। जिसपर भरोसा कर प्रार्थी ने उक्त एकाउंट में राशि ट्रान्सफर करवा दी। इसी तरह हर रोज आरोपी अलग अलग बहाने बनाकर प्रार्थी से 6 किश्तों में एक लाख 36 हजार 850 रुपए आरोपी के बताए गए खातों में पैसे ट्रान्सफर करा लिया। उक्त राशि गवाने के बाद प्रार्थी को ठगे जाने का ऐहसास हुआ। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ सिरगिट्टी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसपर सिरगिट्टी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर जांच में जुड़ गई है।