छत्तीसगढ़रतनपुर

इंडेन गैस संचालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा बच्चे की लापरवाही से गैस सिलेंडर में लगी थी आग

जलते हुए सिलेंडर में कभी भी विस्फोट संभव था जिससे हो सकती थी बड़ी जनहानि

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

शुक्रवार को रतनपुर महामाया पारा वार्ड क्रमांक 3 में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब यहीं रहने वाले सहायक प्रबंधक ए के भारद्वाज की रसोई में मौजूद कुकिंग गैस सिलेंडर में बच्चे की लापरवाही से आग लग गई सिलेंडर में आग लगते ही घर में अफरा-तफरी मच गई और घर के सदस्य बदहवास हो कर भागने लगे इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना सुधा गैस इंडेन संचालक को दे दी तत्काल मौके पर पहुंचे विवेक कुमार गुप्ता ने साहस और सूझबूझ का परिचय दिया और अपनी जान जोखिम में डालकर उस घर में प्रवेश किया जहां सिलेंडर धू-धू कर जल रहा था किसी तरह वे जलते हुए सिलेंडर को लेकर गली में पहुंचे और उसे बुझाने का प्रयास करने लगे गर्म हो रहे सिलेंडर में ब्लास्ट ना हो जाये। इसलिए उसपर लगातार पानी का छिड़काव किया जाता रहा और आग बुझाने के लिए गीले बोरे और रेत का इस्तेमाल किया गया। आग एक तरफ से बुझती तो दूसरी ओर से सुलग उठती। इस घटना को देखने यहां लोगों का मजमा लग गया । जलते हुए सिलेंडर में कभी भी विस्फोट संभव था जिस से बड़ी जनहानि भी हो सकती थी इसलिए इंडेन संचालक ने सूझबूझ दिखाई और वे जलते हुए गैस सिलेंडर को लेकर हेलीपैड ग्राउंड पहुँच गए। जहां उसे सुरक्षित एक किनारे पर रख दिया गया धीरे-धीरे गैस उड़कर हवा में विलीन होती रही और जब सिलेंडर पूरी तरह खाली हो गया तब जाकर आग बुझी इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर रतनपुर पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। जलते हुए सिलेंडर मैं अगर विस्फोट हो जाता तो फिर बड़ा हादसा मुमकिन था लेकिन सुधा गैस इंडेन के संचालक विवेक कुमार गुप्ता की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया । यही वजह है कि पूरे रतनपुर में उनकी सूझबूझ और साहस की तारीफ हो रही है इस घटना ने एक बार फिर यह चेतावनी दी है कि रसोई घर में मौजूद एलपीजी सिलेंडर किस तरह मारक साबित हो सकता है लिहाजा इसे लेकर लापरवाही बरतना जानलेवा भूल है भारद्वाज परिवार ने भी ऐसी ही भूल की और बच्चे को इसका इस्तेमाल करने दिया जिस वजह से सिर्फ उनके परिवार पर ही नहीं बल्कि आस पास रहने वाले उनके पड़ोसियों पर भी संकट के बादल मंडराने लगे थे यह लोग सौभाग्यशाली थे की जलते हुए रसोई गैस सिलेंडर को बुझाने की तकनीक जानने वाला व्यक्ति एन वक्त पर मौके पर पहुंच गया जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...