
रतनपुर जुगनू तंबोली
रतनपुर- प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने की मंशा से पूरे प्रदेश के नगरीय क्षेत्रो में स्थित सभी मॉल, चौपाटी, बाजार एवं अन्य स्थलों जहां चाट-पकौड़ी, फास्ट फूड तथा अन्य खाद्य वस्तु के विक्रय के लिए अस्थायी ठेले आदि लगाये जाते हैं, उन्हें आगामी आदेश तक बंद रखे जाने के निर्देश जारी किए गए है, जिसका पालन कराने अधिकारी भी सक्रिय हो गए है,
गुरुवार को आदेश जारी होते ही रतनपुर क्षेत्र के सभी ऐसे स्थलों पर पहुँचकर अधिकारियों ने कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए लोगो से अपील की और बताए गए एहतियात पर अमल करने कहा गया, इस दौरान अस्थाई संस्थानों को प्रतिबंधित भी किया गया और निर्देश की जानकारी उन्हें दी गई, जहाँ उन्हें अपने साथ ही दूसरों को संक्रमण से कैसे बचना है यह बताया गया।
रतनपुर पालिका की सीएमओ मधुलिका सिंह ने अमले के साथ नगर का भ्रमण कर यह कार्रवाई जारी की जहाँ यह सुनिश्चित किया गया कि शासन के निर्देशों का पालन किया जाए।