
भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर – देश के बाद अब प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी बढ़त दर्ज की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को तीन जिलों से 6 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जिसमे राजनांदगांव से 4,कोरबा और मुंगेली जिले से एक-एक मरीज शामिल है। जिसमे मुंगेली जिले में कोरोना संक्रमित का यह पहला मामला देर रात सामने आया है। बताया जा रहा है कि पॉजिटिव युवक मुंगेली के रामपुर का रहने वाला है जो हालहि में आगरा से मुंगेली लौटा था। इसी तरह कोरबा के रहने वाले कोरोना पॉजिटीव युवक की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की थी। जिन्हें क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। जिसके इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आपको बता दे अब इन संक्रमितों को मिलाकर प्रदेश में कुल कोरोना के मरीजो की संख्या बढ़कर 101 हो गई है। तो वही इससे 59 मरीज ठीक हो चुके है। फिलहाल छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीज 42 हो गए है, जिनका सघन इलाज किया जा रहा है।