
डेस्क

अग्रसेन जयंती समारोह के तहत बुधवार को अग्रवाल नव युवक समिति के तत्वाधान में ,महिला एवं पुरुषों की बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई,इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद गोयल उपस्थित थे,वीमेंस सिंगल की विजेता भक्ति मुरारका रहीं। उन्होंने पूनम अग्रवाल को 21-10 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया।पुरुषों के एकल में दीपक अग्रवाल आदर्श अग्रवाल को 21-8 से हराकर विजेता बने

,पुरुषों की डबल स्पर्धा में दीपक अग्रवाल एवं विवेक गोयल की जोड़ी ने मनोज नोपनी एवं विकास निशानिया की जोड़ी को 21-11 से हराकर ख़िताब अपने नाम किया।,कार्यक्रम के आयोजक संजय मुरारका, एवं सह आयोजक अमन अग्रवाल थे।इस अवसर पर-राकेश गोयल,अमित चौधरी, विकास निशानिया,वेन्टेश अग्रवाल,अनिल मूंदड़ा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।