
उदय सिंह
बिलासपुर- पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम लोहर्सी में बीती रात अज्ञात चोरो ने एक घर मे धावा बोलकर नगदी सहित सामानों पर हाथ साफ कर दिया, हालांकि चोरों के हाथ कोई बड़ी रकम या कीमती सामान नही लगे, जिनके हाथ केवल 3 सूटकेस ही लगे। मिली जानकारी के अनुसार लोहर्सी के देव प्रसाद साहू के घर बीती रात अज्ञात चोर घुसे जिसकी भनक परिवार के किसी सदस्य को नही लगी, चोरों ने इत्मीनान से घर की तलाशी ली,
जिनके हाथ 3 सूटकेस ही लग पाए। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो उन्होंने पाया कि घर मे रखी 3 सूटकेस गायब है, जिसकी तलाश की गई तो घर के पास ही बाड़ी में तीनों सूटकेस पड़े हुए थे, जिनके सामान बिखरे हुए थे और उसमें रखे नगदी 10 हजार रुपए और कुछ सामान गायब थे।
चोरी की शिकायत प्रार्थी ने पचपेड़ी थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुँच जांच पड़ताल शुरू कर दी है।