छत्तीसगढ़बिलासपुर

अपनी खोई वॉकी टॉकी ढूंढने में नाकाम पुलिस, कैसे खोजेगी चोरों को

जाहिर है पुलिस के वॉकी टॉकी आम आदमी के लिए किसी काम के नहीं है, इसलिए जिस किसी को भी यह कहीं मिला होगा उसे चाहिए कि वह उसे पुलिस तक पहुंचा दे ,क्योंकि इससे एक अधिकारी बेवजह परेशान ही हो रही है।

बिलासपुर उदय सिंह

आज भी खाकी वर्दी पर लोगों का भरोसा इस कदर है कि उन्हें लगता है कि जो भी वर्दी धारी है वह इतना सक्षम तो है कि कानून को तोड़ने वालों को सबक सिखा दे। पुलिस की वर्दी आज भी सुरक्षा की प्रतीक है और आस पास खड़ा पुलिस का सिपाही आम आदमी को सुरक्षा का एहसास कराता है, लेकिन अगर पुलिस के अधिकारी ही खुद को असुरक्षित महसूस करें तो फिर समझ सकते हैं कि उनकी कार्यशैली, मनोदशा और आत्मविस्वास किस स्तर तक जा पहुंचा।है ।रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ताला में ताला उत्सव का शुभारंभ करने पहुंचे थे ।इस दौरान सुरक्षा बंदोबस्त में तैनात आई यू सी ए डब्ल्यू में पदस्थ डीएसपी शिल्पा साहू का वॉकी टॉकी कहीं गिरकर खो गया। डीएसपी शिल्पा साहू की ड्यूटी लिंगियाडीह, व्यापार विहार, सरकंडा से लेकर एयरपोर्ट तक सीमित थी। दिन भर अपनी जिम्मेदारियों में व्यस्त डीएसपी को शाम को यह पता चला कि उनका वॉकी टॉकी गायब है ।उनकी वॉकी टॉकी कोई उड़ा ले गया या फिर कहीं गिर गया यह तो पता नहीं लेकिन वॉकी टॉकी के ना होने से उनके होश उड़ गए ।उन्होंने इस रास्ते में चप्पे-चप्पे पर तलाश की जहां से वो दिन भर में गुजरी थी लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उनकी वॉकी टॉकी कहीं नहीं मिली इसके बाद डीएसपी शिल्पा साहू ने इसकी रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है पुलिस अधिकारियों की तैनाती के साथ उन्हें जो संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं उनकी सुरक्षा उनकी अहम जिम्मेदारी होती है और इन संसाधनों के गुम होने पर विभागीय कार्यवाही और आर्थिक दंड का भी प्रावधान है। इसीलिए वॉकी टॉकी के गायब हो जाने से डीएसपी घबराई हुई है।

इसके पहले भी वीआईपी ड्यूटी के दौरान कुछ जवानों और अधिकारियों के वॉकी टॉकी गायब हो चुके हैं जिनके वॉकी टॉकी नहीं मिल पाए उन पर आर्थिक दंड लगाते हुए उनके वेतन से वॉकी टॉकी की कीमत काट ली गई। इतना ही नहीं उन पर विभागीय जांच भी बिठा दी गई, इसलिए पुलिस अधिकारी के लिए वॉकी टॉकी का गुमना साधारण बात नहीं है। शायद यही वजह है कि डीएसपी रैंक की अधिकारी शिल्पा साहू भी मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनाती के दौरान वॉकी टॉकी के गुम हो जाने से काफी चिंतित है ।जाहिर है पुलिस के वॉकी टॉकी आम आदमी के लिए किसी काम के नहीं है, इसलिए जिस किसी को भी यह कहीं मिला होगा उसे चाहिए कि वह उसे पुलिस तक पहुंचा दे ,क्योंकि इससे एक अधिकारी बेवजह परेशान ही हो रही है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में हेराफेरी का खुलासा, 28.52 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ... 5 ठिकानों से फिर 4 लाख से अधिक का धान जब्त...मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, तखतपुर और मस्तूरी क... आईएएस ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए आदेश शराब के लिए पैसों की अवैध वसूली का मामला...दो थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट... चाकू और शराब की बॉटल ... VIDEO:- रतनपुर बाईपास में भीषण सड़क हादसा…खड़ी ट्रेलर से टकराई यात्री बस…तड़के मची चीख पुकार, 12 यात... जंगल में शिकारी बने शिकार...शिकार के लिए बिछाए करंट की चपेट में आने से 2 की मौत, 5 साथी गिरफ्तार, सीपत:- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला...पुलिस ने आरोपी को पहुँचाया सलाखों के पीछे, बिलासपुर मेमन जमात चुनाव सम्पन्न: जहांगीर भाभा अध्यक्ष निर्वाचित, पैनल के सभी प्रत्याशी विजयी विधानसभा के शून्यकाल में गूंजी धान खरीदी की आवाज, विधायक दिलीप लहरिया ने उठाए सवाल मृत महिला को जिंदा करने का ढोंग...तंत्र मंत्र का झांसा देकर निर्दोष महिला को बताया टोनही, पुलिस ने 2...