
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले के तखतपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के संभावित चेहरे की भनक लगते ही क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया है, जिन्होंने किसी भी बाहरी प्रत्याशी को यहाँ से टिकट नही देने की मांग की जा रही है। जिन्होंने बाकायदा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नाम पत्र भी भेजा है और क्षेत्र में चल रही रायशुमारी के बाद क्षेत्र के ही किसी प्रत्याशी को टिकट देने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है वर्षों से यहां के कार्यकर्ता अपनी ऊर्जा लगाकर पार्टी के लिए काम कर रहे है और भाजपा को जिताते आ रहे है, लेकिन इसके बाद भी स्थानीय को टिकट न देना ठीक नही है, उन्हें अपने क्षेत्र के लिए किसी बाहरी प्रत्याशी की जरूरत नही है, वह अपने क्षेत्र के ही किसी भी जाति वर्ग के व्यक्ति को टिकट देने की मांग कर रहे है।