
उदय सिंह
सीपत – थाना क्षेत्र के ग्राम बाम्हू में बीती रात सूर्यवंशी परिवार में दो लड़कियो की शादी थी, जिसमें ग्राम उरैहापारा नगोई थाना सरकंडा और ग्राम करही निरतू से बारात आये थे, इसी दौरान दुकान में मोबाइल भूल जाने के कारण उरैहापारा के एक बाराती ने गांव के ही दुल्हन के रिश्तेदार के बेटे करण मोगरे पर मोबाईल रखने का आरोप लगाकर गाली गलौच और मारपीट करने लगे, जिससे डर कर घर पहुँचे युवक करण को उरैहापारा के राजा शंकर और उसके साथी बारातियों ने घर घुसकर मारपीट की साथ ही अपने बेटे को छोड़ने मारपीट नही करने बीच बचाव कर रहे राधेश्याम सूर्यवंशी, उसकी पत्नी, बेटी और बेटा के साथ भी बारातियों ने मारपीट की जिससे सभी घायल हो गए,

घटना के बाद घायलों को सिम्स लाया गया जहाँ उनका उपचार जारी है। मामले में प्रार्थी राधेश्याम सूर्यवंशी की शिकायत पर पुलिस ने राजाशंकर एवं अन्य बाराती साथी के खिलाफ धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 427-IPC, 452-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है