
रमेश राजपूत

रायपुर– प्रदेश में टेस्टिंग प्रक्रिया में आये तीव्रता के बाद अब रोजाना सैकड़ो की संख्या में पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है, रविवार को 113 मरीज मिलने के बाद सोमवार को एक बार फिर 44 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। रिपोर्ट के अनुसार कोरबा से फिर 16 मरीज मिले है, वही बिलासपुर से 7, रायपुर से 7, मुंगेली से 4, बलौदाबाजार से 3, बलरामपुर, दुर्ग और कोंडागांव से 2-2, कोरिया से 1 मरीज शामिल है। इनके सामने आने के साथ ही अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1715 हो गई है, तो वही कुल 875 एक्टिव मरीज हो गए है, वहीँ आज 116 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है।
एक और मौत कोरोना पॉजिटिव की मौत, किडनी की बीमारी से था ग्रसित…

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने एक और मरीज के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मौत होने की पुष्टि की है, हालांकि मरीज को किडनी की बीमारी भी होना पाया गया है, जो धमतरी का निवासी है, इसके साथ ही अब प्रदेश में मरने वालों की संख्या 9 हो गई है।