रायगढ़

बर्थडे पार्टी में बुलाकर युवती से दुष्कर्म…फिर ब्लैकमेलिंग, युवती की रिपोर्ट पर गिरफ्तार

रमेश राजपूत

रायगढ़ – 27 जनवरी को थाना चक्रधरनगर में खरसिया थाना क्षेत्र की युवती द्वारा छोटे अतरमुडा क्षेत्र के विशाल मंडल के विरुद्ध आवेदन देकर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है । महिला संबंधी अपराधों में समयसीमा पर कार्यवाही के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए तत्काल आरोपी विशाल मंडल को छोटे अतरमुड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है । पीड़ित युवती ने बताया है कि वह खरसिया क्षेत्र की रहने वाली है, वर्ष 2017 में स्थानीय कॉलेज में पढ़ने के दौरान एक दोस्त के माध्यम से विशाल मंडल से जान पहचान हुआ था, दोनों में सामान्य बातचीत होती थी । वर्ष 2018 में अपने गांव चली गई बीच-बीच में विशाल से बातचीत होता था । जनवरी 2023 में अपनी मां के साथ वापस रायगढ़ आकर किराए मकान में रहने लगे इस दौरान विशाल मंडल से भेंट मुलाकात, मोबाइल पर बातचीत होता था ।

1 फरवरी 2023 को विशाल मंडल एक दोस्त के बर्थडे में बहाने से बुलाया और उसी रात उस मकान में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया फिर किसी को नहीं बताने के लिए माफी मांगने लगा । लोकलाज के डर से किसी को नहीं बताई उसके बाद 1अगस्त को विशाल मंडल फिर किराए मकान में आकर दुष्कर्म किया और शादी करने की बात कह कर बदनाम करने की धमकी देने लगा जिससे परेशान होकर रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपित युवक स्थानीय और नामजद होने से तत्काल थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर द्वारा अपने स्टाफ के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दिया गया और आरोपी विशाल मंडल पिता स्वर्गीय विश्वनाथ मंडल 23 साल निवासी मिश्रा गली टीवी टावर छोटे अतरमुडा रायगढ़ को हिरासत में लिया गया, जिसे दुष्कर्म के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है ।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध रेत खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई..... पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ जब्त दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि...