छत्तीसगढ़बिलासपुर

ऑक्सीजोन की हरियाली तबाह कर बनाया जा रहा प्लेनेटोरियम और गार्डन, वर्क प्रोग्रेस देखने पहुंचे मेयर

सर्वसुविधायुक्त प्रदेश का पहला प्लेनेटोरियम होगा, जहां बच्चों व युवाओं को मनोरंजन के रूप में खलोल विज्ञान की महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

अजीब विडंबना है कि जिस जगह पर लाखों रुपए खर्च कर ऑक्सीजोन बनाया गया, अब उसी जगह लगे पेड़ों को तबाह कर नया गार्डन बनाने की तैयारी है ।ऑक्सीजोन के 4 एकड़ क्षेत्रफल में करीब 7 करोड़ की लागत से प्रदेश का पहला तारामंडल बनाया जा रहा है ।इसी के साथ यहां एक उद्यान और बैंक्वेट हॉल बनाने की भी योजना है जिस पर काम जारी है।
मंगलवार को मेयर किशोर राय ने व्यापार विहार स्थित निर्माणाधीन प्लेनेटोरियम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर ड्राइंग व डिजाइन देख समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश ठेकेदार व अधिकारियों को दिए।
व्यापर विहार में प्लेनेटोरियम का निर्माण चल रहा है। वर्तमान में निर्माण डोर लेबल तक बीम ढ़ालीने का चल रहा है। निर्माण कार्य का जायजा लेने मेयर किशोर राय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने निर्माण स्थल पर ड्राइंग व डिजाइन देखकर तकनीकी जानकारी ली। उन्होंने पार्किंग स्थल ओपन गार्डन के साथ हाल, लेक्चर हाल, बैठक कैपेसिटी आदि की जानकारी ली। इसपर उन्होंने समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए। मेयर किशोर राय ने कहा कि तीन माह पूर्व ही निर्माण शुरू हुआ है। आगे अक्टूबर तक में इसे पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्लेनेटोरियम का निर्माण बड़े शहरों की तर्ज पर किया जा रहा है। इससे यहां के बच्चों, युवाओं को खगोलशास्त्र का बेहतर ज्ञान होगा। उन्होंने कहा कि परिसर में आर्ट गैलरी, लेक्चर हाल से लेकर कैफेटेरिया आदि की भी सुविधाएं रहेंगी। परिसर में सुसज्जित ओपन गार्डन, स्कूल बस पार्किंग के साथ कार व मोटरसाइकिल पार्किंग की सुविधा भी होगी। इस मौके पर कार्यपालन अभियंता सुरेश बरूआ, उपअभियंता प्रिया सिंह सहित ठेकेदार व अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

करीब 4 एकड़ परिसर में प्रदेश का पहला प्लेनेटोरियम

मेयर किशोर राय ने कहा कि 7 करोड़ की लागत से आक्सीजोन परिसर में करीब 4 एकड़ क्षेत्र में प्लेनेटोरियम परिसर होगा। प्लेनेटोरियम के अंदर एक साथ 200 लोगों की बैठक व्यवस्था होगी। इतने बड़े क्षेत्र में ओपन गार्डन, पार्किंग सहित सर्वसुविधायुक्त प्रदेश का पहला प्लेनेटोरियम होगा, जहां बच्चों व युवाओं को मनोरंजन के रूप में खलोल विज्ञान की महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...