
सर्वसुविधायुक्त प्रदेश का पहला प्लेनेटोरियम होगा, जहां बच्चों व युवाओं को मनोरंजन के रूप में खलोल विज्ञान की महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
अजीब विडंबना है कि जिस जगह पर लाखों रुपए खर्च कर ऑक्सीजोन बनाया गया, अब उसी जगह लगे पेड़ों को तबाह कर नया गार्डन बनाने की तैयारी है ।ऑक्सीजोन के 4 एकड़ क्षेत्रफल में करीब 7 करोड़ की लागत से प्रदेश का पहला तारामंडल बनाया जा रहा है ।इसी के साथ यहां एक उद्यान और बैंक्वेट हॉल बनाने की भी योजना है जिस पर काम जारी है।
मंगलवार को मेयर किशोर राय ने व्यापार विहार स्थित निर्माणाधीन प्लेनेटोरियम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर ड्राइंग व डिजाइन देख समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश ठेकेदार व अधिकारियों को दिए।
व्यापर विहार में प्लेनेटोरियम का निर्माण चल रहा है। वर्तमान में निर्माण डोर लेबल तक बीम ढ़ालीने का चल रहा है। निर्माण कार्य का जायजा लेने मेयर किशोर राय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने निर्माण स्थल पर ड्राइंग व डिजाइन देखकर तकनीकी जानकारी ली। उन्होंने पार्किंग स्थल ओपन गार्डन के साथ हाल, लेक्चर हाल, बैठक कैपेसिटी आदि की जानकारी ली। इसपर उन्होंने समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए। मेयर किशोर राय ने कहा कि तीन माह पूर्व ही निर्माण शुरू हुआ है। आगे अक्टूबर तक में इसे पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्लेनेटोरियम का निर्माण बड़े शहरों की तर्ज पर किया जा रहा है। इससे यहां के बच्चों, युवाओं को खगोलशास्त्र का बेहतर ज्ञान होगा। उन्होंने कहा कि परिसर में आर्ट गैलरी, लेक्चर हाल से लेकर कैफेटेरिया आदि की भी सुविधाएं रहेंगी। परिसर में सुसज्जित ओपन गार्डन, स्कूल बस पार्किंग के साथ कार व मोटरसाइकिल पार्किंग की सुविधा भी होगी। इस मौके पर कार्यपालन अभियंता सुरेश बरूआ, उपअभियंता प्रिया सिंह सहित ठेकेदार व अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
करीब 4 एकड़ परिसर में प्रदेश का पहला प्लेनेटोरियम
मेयर किशोर राय ने कहा कि 7 करोड़ की लागत से आक्सीजोन परिसर में करीब 4 एकड़ क्षेत्र में प्लेनेटोरियम परिसर होगा। प्लेनेटोरियम के अंदर एक साथ 200 लोगों की बैठक व्यवस्था होगी। इतने बड़े क्षेत्र में ओपन गार्डन, पार्किंग सहित सर्वसुविधायुक्त प्रदेश का पहला प्लेनेटोरियम होगा, जहां बच्चों व युवाओं को मनोरंजन के रूप में खलोल विज्ञान की महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।