
उदय सिंह
बिलासपुर- पचपेड़ी थाना क्षेत्र में वर्ष 2017 में एक कथित मीडियाकर्मी द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर केवटाडीह की सरपंच निर्मला देवी राय को धमकाकर 50 हजार रुपयों की मांग की गई थी, जिसमें पीड़िता ने पचपेड़ी थाने कथित मीडियाकर्मी डी पी गोस्वामी और उसके साथ चंद्रकांत उपेश के खिलाफ 384, 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई थी, इस दौरान पुलिस ने चंद्रकांत उपेश को गिरफ्तार भी कर लिया था,
लेकिन डी पी गोस्वामी फरार था। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पचपेड़ी पुलिस भी फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी, जिन्हें सूचना मिली कि फरार डी पी गोस्वामी अपने घर आया है,
जहाँ पुलिस ने दबिश दी और फरार डी पी गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया और अग्रिम कार्रवाई के लिए रिमांड पर भेज दिया है।