
उदय सिंह
मस्तूरी – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गतौरा में संचालित एलेन कोलवाशरी में गुरुवार की रात 8 बजे के लगभग एक ट्रेलर 11 केवी के विद्युत लाइन से जा टकराया जिससे ट्रेलर में सवार चालक और हेल्पर बुरी तरह झुलस गए, घटना से मौके पर हड़कंप मच गया, जिसके बाद दोनों घायलों को बिलासपुर के हॉस्पिटल पहुँचाया गया, जहाँ चालक ग्राम मड़ई निवासी शेषनारायण साहू 24 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया, इधर घटना की जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को हुई जिन्होंने जब कोलवाशरी प्रबंधन से बात करने की कोशिश की तो कोई जानकारी नही दी गई,
वही मामले में पुलिस थाने का घेराव करने की नौबत आई तो बात चीत शुरू हो पाई, घटना को लेकर पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई वही प्रबंधन ने परिजनों को सांत्वना के रूप में कुछ राशि परिजनों को देकर मामले को शांत करा दिया। वही घायल हेल्पर किरण कुमार सोनझरा की हालत गंभीर है जिसका उपचार जारी है।