छत्तीसगढ़

लोकसभा चुनाव 2024:- छत्तीसगढ़ के 11 सीटों पर क्या है नतीज़े…अब तक किस किस को मिली बढ़त और कौन है पीछे

रमेश राजपूत

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में हुए वोटिंग का रिजल्ट कुछ घंटो में पूरा हो जाएगा। लेकिन अब तक वोटो की गिनती के आंकड़े बीजेपी के पक्ष में जाते नजर आ रहे हैं। जिसमे 11 में से 10 सीटो पर बीजेपी पार्टी के प्रत्याशियों का दबदबा अब तक कायम है। वही केवल एक सीट पर कांग्रेस पार्टी बढ़त हासिल कर पाई है। आपको बता दे कि 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव हुए है। जहा 19 अप्रैल को नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट, 26 अप्रैल को राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में मतदान हुआ है। वही तीसरे चरण में 7 मई सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट पर मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 220 उम्मीदवार मैदान में थे। रायपुर में सबसे ज्यादा 38 उम्मीदवार, बिलासपुर में 37, कोरबा में 27, दुर्ग में 25, जांजगीर-चांपा में 18, महासमुंद में 17, राजनांदगांव में 15, रायगढ़ में 13, बस्तर में 11, सरगुजा में 10 और कांकेर में 9 उम्मीदवार मैदान में रहे है। जिनके किस्मत का पिटारा मंगलवार को ईवीएम से बाहर निकला हैं। जहा बस्तर से बीजेपी के महेश कश्यप को 53 हजार से ज्यादा वोटों की लीड पर है। वही बिलासपुर से बीजेपी के तोखन साहू को 133448 वोटों की बढ़त बनाए हुए है। जबकि दुर्ग से बीजेपी के विजय बघेल 381338 मतों से आगे है। जांजगीर चांपा से बीजेपी की कमलेश जांगड़े ने 62830 वोटों से बढ़त में है। कांकेर से बीजेपी के भोजराज नाग 6908 वोटों से आगे चल रहे है। कोरबा से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत 27365 वोटों से लीड बनाई हुई हैं। महासमुंद से बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी ने 1 लाख 36 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाई है। रायगढ़ से बीजेपी के राधेश्याम राठिया ने 2 लाख 40 हजार 180 वोटों से लीड हासिल की है। रायपुर से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल ने 4 लाख 63 हजार 479 मतों से बढ़त बनाई है। राजनांदगांव से बीजेपी के संतोष पांडे को मिली 45हजार 394 वोटों की लीड पर है। सरगुजा से बीजेपी चिंतामणि महाराज को 64 हजार 822 वोटों से आगे है। फिलहाल वोटो की गिनती अभी तक जारी है। लेकिन अब तक मिले रुझना के अनुसार छत्तीसगढ़ में 10 सीट बीजेपी और एक सीट कोंग्रेस पार्टी के खाते में जाती दिख रही है।

error: Content is protected !!
Letest
जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ... मस्तूरी : पोल्ट्री फार्म में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप....पुलिस ने पास्टर सहित 8 पर ... पचपेड़ी:- अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी....फिर एक आरोपी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार घर में घुसकर लूट की कोशिश....गले मे हंसिया अड़ा दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार गायों की मौत से आक्रोश....ओखर ग्राम की गौशाला पर लापरवाही का आरोप, भूख से मर रहे मवेशी, सीपत : 13 साल का मासूम आया 11 केवी करंट की चपेट में...खेलते खेलते चढ़ा था बाउंड्री वॉल में, लीलागर नदी एनीकट में सायकल सहित बहे युवक की मिली लाश...अपने मामा के घर जाने नदी पार कर रहा था युवक