
उदय सिंह
मस्तूरी- गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र में मल्हार मुख्य मार्ग पर जोरवा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक पामगढ़ क्षेत्र का निवासी है, जिसकी शिनाख्त पुलिस कर रही है।
वही इस दुर्घटना के बाद भीड़तंत्र का खौफनाक चेहरा भी देखने को मिला जहाँ दुर्घटना करने वाले पिकअप चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी,
जिससे अब पिकअप चालक की हालत खराब है। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया है। मामले में मल्हार चौकी पुलिस अपराध दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।